Bihar Monsoon: पटना : बिहार में मानसून की दस्तक ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं इसका आगमन वज्रपात और तबाही लेकर आया। पिछले 24 घंटे में राज्य के छह जिलों में ठनका गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी तेज बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है।
6 जिलों में वज्रपात से 12 मौतें
मिली जानकारी के अनुसार रविवार (15 जून) से बिहार में मानसून सक्रिय हुआ है। इसके साथ ही बक्सर में 4, पश्चिम चंपारण में 3, कटिहार में 2 और कैमूर, लखीसराय तथा सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत वज्रपात से हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का आदेश दिया है। साथ ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
पूरे राज्य में मानसून का असर
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (17 जून) को किशनगंज, भागलपुर, रोहतास, औरंगाबाद, छपरा, अरवल और गया जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। बुधवार (18 जून) तक मानसून पटना समेत पूरे बिहार में फैल जाएगा।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार को भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश हो सकती है। किशनगंज और पश्चिमी चंपारण में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।