पटना : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (Forest Range Officer) के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना (Advt. No. 02/2025) जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 24 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 1 मई 2025 से 1 जून 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BPSSC Forest Range Officer भर्ती 2025 की प्रमुख जानकारी
• भर्ती संस्था : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC)
• विभाग : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार
• पद का नाम : फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (Range Officer of Forest)
• विज्ञापन संख्या : 02/2025
• कुल पदों की संख्या : 24
• आवेदन प्रारंभ तिथि : 1 मई 2025
• आवेदन की अंतिम तिथि : 1 जून 2025
• आवेदन माध्यम : ऑनलाइन
• आधिकारिक वेबसाइट : bpssc.bihar.gov.in
BPSSC Forest Range Officer Eligibility Criteria – योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों की योग्यता, आयु सीमा, शैक्षणिक पात्रता और अन्य आवश्यक शर्तें आयोग की अधिसूचना में विस्तृत रूप से दी गई हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक BPSSC Forest Range Officer Notification 2025 को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Forest Range Officer Application Fee – आवेदन शुल्क
श्रेणी शुल्क (रु.)
सामान्य वर्ग (पुरुष) / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूएस / बिहार राज्य के बाहर के सभी उम्मीदवार ₹700
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उम्मीदवार / दिव्यांगजन (केवल बिहार के निवासी) ₹400
BPSSC FRO Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
🔹 BPSSC Forest Range Officer Online Form 2025 भरने के स्टेप्स
- आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर Forest Dept. टैब पर क्लिक करें
- FRO Application Link पर क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
- भविष्य के लिए आवेदन की प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट लें
BPSSC Forest Range Officer Vacancy 2025 – रिक्तियों का विवरण
भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 24 पद फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के लिए आरक्षित हैं। आरक्षण श्रेणीवार जानकारी और विस्तृत पद विवरण आधिकारिक अधिसूचना में उपलब्ध है।