Home » बिहार रेल हादसा : आज इस रूट से चल रही दूरंतो एक्सप्रेस

बिहार रेल हादसा : आज इस रूट से चल रही दूरंतो एक्सप्रेस

by Rakesh Pandey
एर्नाकूलम से धनबाद के लिए चलेगी जनरल डब्बे वाली स्पेशल ट्रेन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : बिहार के बक्‍सर के पास बुधवार की रात हुई रेल दुर्घटना के कारण आज भी रेल सेवा प्रभावित है। गुरुवार को कई दर्जनों ट्रेनें रद और डायवर्ट थीं। आज भी कुछ ट्रेनों को रद कर दिया गया है। बक्‍सर-रघुनाथपुर होकर चलने वाली चलने वाली ट्रेनें के धनबाद होकर चलाने की सूचना जारी की गई है। हावड़ा से नई दिल्‍ली जानेवाली दुरंतो और पूर्वा एक्‍सप्रेस आसनसोल, जसीडीह और पटना के बदले धनबाद होकर चली। मालदा टाउन और आसनसोल जानेवाली ट्रेनों को भी धनबाद के रास्‍ते चलने की घोषणा हुई। त्‍योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों के अचानक रद और मार्ग परिवर्तन से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्व मध्‍य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर में ट्रैक मेंटेनेंस पूरा कर अप लाइन पर सुबह 8:10 से रेल सेवा बहाल कर दी गई है। डाउन लाइन पर युद्धस्‍तर पर काम जारी है।

इन ट्रेनों के बदले मार्ग

– 19435 अहमदाबाद -आसनसोल एक्‍सप्रेस धनबाद होकर
– 13484 दिल्‍ली – मालदा टाउन फरक्‍का एक्‍सप्रेस धनबाद होकर
– 12303 हावड़ा -नई दिल्‍ली पूर्वा एक्‍सप्रेस धनबाद होकर
– 12273 हावड़ा-नई दिल्‍ली दुरंतो एक्‍सप्रेस धनबाद होकर

READ ALSO : Operation Ajay: इस्राइल से 212 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंचा विशेष विमान

Related Articles