कैमूर : बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। ये यात्री प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। घटना एनएच-19 स्थित मुठानी के पास हुई, जहां ऑटो पलटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हुईं हैं।
चालक को नींद आना बना मौत का कारण
पुलिस के अनुसार, प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे पांच यात्री एक ऑटो में सवार थे। मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि ऑटो चालक को अचानक नींद आ गई, जिससे वह सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। वहीं, दो महिलाएं घायल हो गईं हैं, जिनका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों की पहचान और अस्पताल में इलाज
मृतकों में डालटनगंज के पप्पू सिंह की पत्नी अंजू सिंह, औरंगाबाद के राजकुमार सिंह और ऑटो चालक पप्पू कुमार शामिल हैं। घायलों की पहचान राजकुमार सिंह की पत्नी कंचन सिंह और उनकी बेटी अंजली कुमारी के रूप में हुई है। सभी घायल को प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस जांच जारी
मोहिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी दी जाएगी।