अररिया : भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal Border) के पास अररिया (Araria)जिले में शनिवार देर शाम सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की। सीमा सुरक्षा बल (SSB) की 56वीं बटालियन (56th Battalion) की बेला बीओपी टीम (BOP Team) ने बसमतिया इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर दो तस्करों (smugglers) को भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं (Banned Drugs) के साथ गिरफ्तार किया।
एसएसबी की विशेष टीम ने की कार्रवाई
एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा के एक किलोमीटर के भीतर गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अंजाम दी। एसएसबी के बेला समवाय की छह जवानों की विशेष टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें तस्करों के कब्जे से एक लाख 26 हजार रुपये कीमत के स्पेशमो प्रॉक्सीवन कैप्सूल 11,520 पीस जब्त किए गए। इसके साथ ही दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड भी बरामद किए गए।
गिरफ्तार तस्कर कौन हैं?
एसएसबी ने गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान बेला गांव के वार्ड संख्या चार निवासी 36 वर्षीय राम खेलावन पासवान और घुरना थाना क्षेत्र के महेशपट्टी वार्ड संख्या 14 निवासी 26 वर्षीय ओमप्रकाश कर्ण के रूप में की है।
पुलिस को सौंपा मामला
एसएसबी ने गिरफ्तार तस्करों और जब्त प्रतिबंधित दवाओं को बसमतिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बसमतिया थाना में इस गंभीर मामले में अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
सीमा पर बढ़ी सतर्कता
इस घटना के आलोक में भारत-नेपाल सीमा के आसपास सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। बताया जाता है कि तस्करी और अन्य अपराधों पर रोकथाम के लिए एसएसबी और स्थानीय पुलिस मिलकर आगे भी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही हैं।