Home » रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द किए जाने के विरोध में टिप्पणी करने वाले बिहार के शिक्षक पर गिरी गाज

रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द किए जाने के विरोध में टिप्पणी करने वाले बिहार के शिक्षक पर गिरी गाज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द के जाने के विरोध में बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया है। खगड़िया स्थित सरकारी स्कूल मिडिल स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार को अनुशासनहीनता के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर खगड़िया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार ने सुनील कुमार को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।

शिक्षा विभाग के डीपीओ ने दो दिन पहले ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजा था। इसमें शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित करने और विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई थी। डीपीओ का पत्र मिलने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

स्कूल में राखी बंधवाते हुए की थी टिप्पणी:

सुनील कुमार खगड़िया नगर परिषद के मथुरापुर स्थित मध्य विद्यालय में तैनात हैं। राखी के दिन उनका एक वीडियो सामने आया था। इसमें वे शिक्षक सुनील कुमार अपने स्कूल के कैंपस में ही बहन से राखी बंधवा रहे हैं। वीडियो में सुनील कुमार ये कहते देखे जा रहे हैं कि केके पाठक उनकी बहन को रोक नहीं पाये। अपने भाई को राखी बांधने के लिए उनकी बहन भागलपुर से खगड़िया चली आयी। इस वीडियो में सुनील कुमार रक्षा बंधन की छुट्टी रद्द किए जाने को लेकर केके पाठक के खिलाफ भड़ास भी निकाल रहे हैं।

अधिकारी के खिलाफ अमर्यादित बयान पर हुई कार्रवाई

शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई पर खगड़िया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार ने कहा कि शिक्षक सुनील कुमार ने अपने सीनियर अधिकारी के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया है। इसके बाद शिक्षा विभाग के DPO की अनुशंसा पर सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

शिक्षक संघ ने कहा- लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

इस पूरे मामले पर बिहार शिक्षक संघ ने शिक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई की निंदा की है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा है कि उनका संगठन शिक्षक के आपत्तिजनक बयान का समर्थन नहीं करता, लेकिन रक्षाबंधन की छुट्टी को रद्द करके विभाग ने गलत किया है। अगर विभाग सुनील के निलंबन को वापस नहीं लेता है तो शिक्षक संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। इसके लिए राज्यव्यापी आंदोलन करना होगा तो वह भी किया जाएगा।

 

READ ALSO : गोपालगंज पुलिस ने बनायी जिले के 100 अपराधियों की सूची, सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की तैयारी

जानिए कौन हैं केके पाठक:

केके पाठक बिहार शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कभी कोचिंग तो कभी स्कूलों को लेकर लगातार फरमान जारी करते रहे हैं। इसे लेकर उनकी अपने ही विभाग के मंत्री चंद्रशेखर के साथ टकराव भी हुआ। जिसे लेकर वो अक्सर विवादों में रहे हैं। उनकी ओर से स्कूलों में कई सरकारी छुट्टियों में कटौती की गयी है। जिससे शिक्षकों में उनके खिलाफ रोष है।

Related Articles