पटना : बिहार में लू और भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने राज्य के 20 जिलों में आज झमाझम बारिश के साथ तेज आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 26 अप्रैल की रात से ही पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती प्रभाव के चलते प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया था, जो अब अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।
Bihar Mausam Alert : बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने जानकारी दी कि बिहार में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव आ रहा है। इस प्रभाव के चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में 30 अप्रैल तक बारिश, आंधी और वज्रपात की संभावना है। विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है।
आज इन 20 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
आज यानी 27 अप्रैल को जिन जिलों में भारी बारिश, तेज हवा और वज्रपात की आशंका है, वे जिले निम्नलिखित हैं…
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार
मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, सिवान, गोपालगंज
इन सभी जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
28 अप्रैल का अलर्ट : अधिकांश जिलों में रहेगा प्रभाव
28 अप्रैल को गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद को छोड़कर बाकी सभी जिलों में मौसम का असर देखने को मिलेगा। इन जिलों में भी तेज हवा, बारिश और बिजली गिरने की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इसका प्रभाव 30 अप्रैल तक प्रदेश में बना रहेगा।
Bihar Weather Today : बिहार में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
गर्मी के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में रोहतास का डेहरी इलाका प्रदेश में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कहीं तेज गर्मी है तो कहीं तापमान में गिरावट आ रही है।