Home » Gadhwa Truck Accident : गढ़वा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Gadhwa Truck Accident : गढ़वा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गढ़वा : गढ़वा-रंका मुख्य मार्ग पर स्थित टंडवा के पूरनचंद चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के साईं मोहल्ला निवासी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, नागेंद्र प्रसाद सिन्हा अपने घर से टंडवा एक स्कूल में किताबें पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल के आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद गढ़वा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया और उसके चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है, और उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles