Home » गोड्डा में गांजा के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार: डिक्की में रखकर ले जा रहा था नशे का सामान

गोड्डा में गांजा के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार: डिक्की में रखकर ले जा रहा था नशे का सामान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोड्डा : गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के सिदो कान्हू चौक, डकैता में मंगलवार को वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम संतोष कुमार ठाकुर है। उसकी बाइक की डिक्की में करीब एक किलो गांजा मिला है।

संतोष कुमार ठाकुर मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर अमजोरा गांव का रहने वाला है। वह प्रतिबंधित गांजा की तस्करी में काफी दिनों से संलिप्त बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गांजा और बाइक सहित एक मोबाइल जब्त किया है। मामले को लेकर ललमटिया थाना में कांड दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ललमटिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिदो कान्हू चौक, डकैता के रास्ते गांजा की तस्करी एक हीरो ग्लैमर लाल काला रंग की मोटरसाईकिल से युवक निकल रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया जिसमें एक बाइक जिसका निबधन संख्या- जेएच 17 टी 1839 के साथ संतोष कुमार ठाकुर को पकड़ा गया तथा तलाशी के दौरान उक्त मोटरसाईकिल से डिक्की से 990 ग्राम (लगभग एक किलो )गांजा बरामद किया गया।

READ ALSO : पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों का आतंक: हफ्ते भर में की पांच लोगों की हत्या

साथ ही एक एंड्रॉयड फोन भी पुलिस ने उक्त युवक से बरामद किया है। जिसका मोबाईल नम्बर- 8235562315 है। वाहन जांच सह छापेमारी दल में महागामा के एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी, ललमटिया थाना प्रभारी चन्द्रशेखर सिह, सअनि प्रवीण कुमार, सहित ललमटिया थाना के रिजर्व गार्ड में हवलदार सुफाईल किस्कु,आरक्षी गंगाराम मुर्मू, कुन्दन कुमार आदि थे।

Related Articles