जमशेदपुर : साकची पुलिस ने शहर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। साकची थाना पुलिस ने शुक्रवार को साकची थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
यह आरोपी किए गए गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह के जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास का रहने वाला संजीव कुमार उर्फ चेला, हरहरगुट्टू शिव मंदिर चौक का रहने वाला आशीष सरदार, बागबेड़ा पोस्तो नगर पानी टंकी के पास का रहने वाला अर्जुन सरदार और हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास का रहने वाला सुमित सरदार शामिल हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ की गई है। सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
साकची थाना प्रभारी ने बताया कि 16 जनवरी को सूचना मिली थी कि कुछ युवक मानगो बस स्टैंड के पास चोरी की बाइक बेचने के फिराक में हैं। वह ग्राहक खोज रहे हैं। इस पर पुलिस ने सानेहा दर्ज करते हुए छापामारी दल गठित किया। इस छापामारी दल ने छापामारी शुरू की। पुलिस महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंची और वाहन चेकिंग शुरू कर दी। तभी मानगो बस स्टैंड की तरफ से बाइक पर सवार युवक आए और पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल घुमा कर भागने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस की टीम ने दौड़ा कर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को पकड़ लिया।
बिना नंबर प्लेट के थीं अधिकतर मोटरसाइकिलें
इनके पास से पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्रेशन पर चलाई जा रही एक बाइक, बिना नंबर प्लेट की तीन बाइकें और नंबर प्लेट के साथ तीन बाइकें बरामद की हैं। जिस बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी है वह जेएच 05 डीएच 803 9 की लगी है। जबकि इस बाइक का वास्तविक नंबर जेएच 05 सीजी 8927 है। जबकि तीन अन्य बाइकों के नंबर जेएच 05 सीएम 7315, जेएच 05 सीटी 8064, जेएच 05 सीएल 6642 हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। तीन बाइकों पर नंबर प्लेट अंकित नहीं है।
Read also Bhuiyandih litti Chouk Bridge : 38 मीटर और लंबा होगा भुइयांडीह लिट्टी चौक- भिलाई पहाड़ी ब्रिज