Jamshedpur News : जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर आठ स्थित श्री श्री श्यामा मां काली मंदिर में शनिवार को मां तारिणी की विशेष पूजा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु पहुंचे और मां तारिणी के चरणों में माथा टेका।
कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी शामिल हुईं। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर मां से शहरवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। पूजा के बाद उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी दिया।
आयोजकों ने बताया कि मां तारिणी को देवी दुर्गा का एक रूप माना जाता है। यह पूजा विशेष रूप से भक्तों की समस्याओं से मुक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए की जाती है। इस अनुष्ठान के अंतर्गत मां को 13 प्रकार के फल और 13 पूड़ियाँ चढ़ाई जाती हैं, जो इस पूजा की खास परंपरा का हिस्सा हैं।
Jamshedpur News : एक जुलाई तक चलेगा आयोजन
यह धार्मिक आयोजन एक जुलाई तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक दिन विशेष पूजा और भजन-कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है। मंगलवार को भी मां तारिणी की विशेष पूजा की जाएगी।
पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पंडाल में भक्ति का वातावरण देखते ही बन रहा था, और लोगों में गहरी आस्था झलक रही थी।
Read also Jamshedpur PM Avas Yojna : जमशेदपुर पीएम आवास योजना में लोन देने में कंजूसी बरत रहे बैंक, डेढ़ साल से लटके हैं 279 फार्म