Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूल के पास शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब 16 वर्षीय अर्श कुमार तिवारी पर बाइक सवार बदमाशों ने चापड़ से हमला कर दिया।जानकारी के अनुसार, कदमा के शास्त्री नगर निवासी अर्श जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से आर्चरी अभ्यास कर लौट रहा था।
इसी दौरान काशीडीह निवासी अनिकेत प्रसाद और निहाल खत्री ने उसे रोककर हाथापाई शुरू कर दी। विवाद के बीच अनिकेत ने चापड़ से वार कर अर्श को घायल कर दिया और दोनों आरोपी फरार हो गए।घायल अर्श को उसके दोस्तों और एक ऑटो चालक की मदद से तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताई है।
सूत्रों के मुताबिक, घटना की जड़ एक हफ्ता पुराना विवाद है। बताया जाता है कि अर्श के दोस्त हर्ष की बहन से छेड़छाड़ को लेकर हर्ष और आरोपियों के बीच झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉन्वेंट स्कूल के पास अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।