पॉलिटिकल डेस्क/BJP Bihar: क्या एनडीए मे ऑल इज वेल है? केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तो कह रहे हैं ‘ऑल इज वेल।’ अंदरखाने मामला कुछ और ही नजर आ रहा है। बताया जाता है कि बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ में नाराजगी है। इस नाराजगी ने भारतीय जनता पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि पार्टी की ओर से क्राइसिस मैनेजमेंट की कोशिश जारी है।
BJP Bihar : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने की मांझी से मुलाकात
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हम के संस्थापक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके पुत्र संतोष सुमन से मुलाकात की। इस मुलाकात के मायने-मतलब निकाले जा रहे हैं। चर्चा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हम की नाराजगी को दूर करने की कोशिश में हैं। यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली। हालांकि मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए में ऑल इज वेल है। किसी तरह की कोई गड़बड़ या नाराजगी नहीं है और शीर्ष नेतृत्व जल्द ही बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला करेगा।
बोले संतोष सुमन- हम एनडीए के साथ
दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन ने मीडिया के सामने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं। जहां तक गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की बात है तो इस तरह की मुलाकात होती रहती है। इस मुलाकात का कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। नित्यानंद राय अक्सर ही हमारे यहां आते हैं। बाकी सारी बातें हो चुकी हैं और कही से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
अमित शाह की रैली भाजपा का कार्यक्रम : संतोष सुमन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पटना में रैली होनी है। यह रैली आज यानि शनिवार को ही हो रही है। इस रैली में शामिल होने या नहीं होने के सवाल पर संतोष सुमन ने कहा कि यह रैली भाजपा का अपना कार्यक्रम है। इसमें शामिल होने या नहीं होने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि इतना जरूर है कि हम अमित शाह से व्यक्तिगत रूप से जरूर मुलाकात करेंगे। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व शुक्रवार को एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा से संजय जायसवाल ने भी मुलाकात की थी।
READ ALSO : अरुणाचल में बनी सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन आज, अब हर मौसम में आसानी से पहुंच सकेंगे तवांग