Home » Jharkhand Politics : करमा खदान हादसे पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-अपनी जिम्मेदारियों से भागती है भाजपा

Jharkhand Politics : करमा खदान हादसे पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-अपनी जिम्मेदारियों से भागती है भाजपा

* Jharkhand Congress on BJP Karma Mine Accident : कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा हमेशा अपनी जिम्मेदारियों से भागती है। उन्होंने बाबूलाल मरांडी के उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें मरांडी ने करमा प्रोजेक्ट में हुए हादसे को हत्या करार देते हुए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था...

by Anand Mishra
Congress-BJP Flag
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड प्रदेश कांग्रेस (Jharkhand Pradesh Congress) ने रामगढ़ जिले के करमा प्रोजेक्ट में हुए दर्दनाक हादसे पर भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा (BJP) हमेशा अपनी जिम्मेदारियों से भागती है। उन्होंने बाबूलाल मरांडी के उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें मरांडी ने करमा प्रोजेक्ट में हुए हादसे को हत्या करार देते हुए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

Read also : करमा खदान हादसे पर बाबूलाल मरांडी का सरकार पर हमला, कहा – हर मौत का देना होगा हिसाब

केंद्रीय कोयला मंत्री पर दर्ज हो प्राथमिकी : कांग्रेस

प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने शनिवार को कहा कि बाबूलाल मरांडी के अनुसार इस हादसे के लिए केंद्रीय कोयला मंत्री पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए, क्योंकि करमा प्रोजेक्ट सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अधीन आता है और सीसीएल सीधे केंद्र सरकार के नियंत्रण में है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि दिन के उजाले में अवैध रूप से खनन हो रहा था, तो सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) जो सीसीएल की सुरक्षा में तैनात है, वह क्या कर रही थी?

रेल दुर्घटना पर भी रेल मंत्री की जिम्मेदारी नहीं मानते : सिन्हा

राकेश सिन्हा ने भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में यदि कोई रेल दुर्घटना होती है, तो भी भाजपा रेल मंत्री की जिम्मेदारी तय नहीं करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी प्रकार, भाजपा करमा खदान हादसे में भी अपनी जवाबदेही से भाग रही है और सारा ठीकरा विपक्ष पर फोड़ना चाहती है। सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ी रहेगी और इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग करती रहेगी।

Read also : झारखंड कांग्रेस विधायकों की बैठक 10 जुलाई को, संगठन विस्तार पर होगा मंथन

Related Articles