पॉलिटिकल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव (BJP Manifesto) को लेकर बीजेपी के घोषणापत्र के लिए आम जनता से सुझाव मांगे हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की वेबसाइट पर इसको लेकर जानकारी दी गई है और उसपर वीडियो अपलोड की गई है। वीडियो के जरिए पीएम मोदी ने आम जनता से अपील की है कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में क्या बातें होनी चाहिए, इस पर आप अपनी राय दे सकते हैं।
मेरा युवा भारत’ संगठन से जुड़ने की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि देश की राजनैतिक प्रक्रिया मजबूत करने के लिए आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित होनी जरूरी है। इससे सरकार और जनता के बीच का रिश्ता मजबूत होता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री ने युवाओं से ‘मेरा युवा भारत’ संगठन से जुड़ने और ‘नमो एप’ पर लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ के लिए भी सुझाव मांगे। उन्होंने कहा, “देश के युवा उनकी प्राथमिकता हैं। हमने हमेशा देश के युवाओं पर सबसे अधिक विश्वास किया है।”
PM Narendra Modi ने मांगी आपकी राय
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की वेबसाइट पर जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि पीएम मोदी ने खुद लोगों से बीजेपी के घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी ने लोगों से ‘मेरा युवा भारत’ संगठन से जुड़ने और ‘नमो एप’ पर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ के लिए भी सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा, “भारत के युवाओं को वोट देने की अपनी शक्ति का प्रयोग करना चाहिए और ‘नमो ऐप’ पर अपनी राय व्यक्त करनी चाहिए।”
मोदी ने कहा कि यह युवा ही हैं जो अपनी जन-भागीदारी के माध्यम से न केवल भाजपा के चुनाव घोषणापत्र को आकार देंगे, बल्कि भारत की भविष्य की नीति को भी आकार देंगे। प्रधानमंत्री ने सभी से मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा, “आइए हम किसी को भी पीछे नहीं छोड़ने का संकल्प लें।”
गांव चलो अभियान कार्यक्रम (BJP Manifesto)
लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने बुधवार को गांव चलो अभियान कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक की थी। अगले महीने 4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता राज्य के 32 हजार गांवों में प्रवास करेंगे और बूथ स्तर पर जाकर लोगों को नरेन्द्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे।
बाबूलाल मरांडी ने क्या कुछ कहा
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी सीटों का रिकॉर्ड बनाएगी। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से प्रारंभ हुई विकास यात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है। मोदी सरकार में गांव गरीब को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लोगों को इसकी जानकारी देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव चलो अभियान के तहत जनता के बीच जाएं,उन्हें मजबूत भारत,आत्म निर्भर भारत, विकसित भारत बनाने के संकल्प का निमंत्रण दें।
2019 लोकसभा चुनाव में भी मांगे थे सुझाव
गौरतलब है कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी जनता से सुझाव लेने के बाद ही अपना घोषणापत्र जारी किया था। मोदी सरकार ने इस घोषणापत्र को तब संकल्प पत्र कहा था। भाजपा ने तब इसके लिए तीन तरीके से सुझाव हासिल किए थे। इसके तहत देश भर में 7500 सुझाव पेटियां लगाई गई थीं। इसके अलावा 306 रथों और सोशल मीडिया, ई-मेल की सहायता से लाखों लोगों के सुझाव हासिल किए गए थे।
READ ALSO: गणतंत्र दिवस पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैंक्रो होंगे मुख्य अतिथि, जानिए क्या है कार्यक्रम