आगरा (उप्र) : आगरा में आयोजित पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के दो विधायकों ने मंच पर सीट न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। यह घटना उस समय हुई जब विधायक चौधरी बाबू लाल (फतेहपुर सीकरी) और छोटे लाल वर्मा (फतेहाबाद) मंच पर जगह न मिलने से भड़क गए।
‘पंचायत सम्मेलन’ में क्या हुआ?
आगरा के एक होटल में आयोजित ‘ईज ऑफ लिविंग’ (जीवन को सरल व सहज बनाना) कार्यक्रम के तहत पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में राज्य और केंद्र सरकार के पंचायती राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जब कार्यक्रम शुरू हुआ, तो भाजपा की बाह सीट से विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंच पर बैठने के लिए जगह दी गई। यह देखकर भाजपा के दो अन्य विधायक, बाबू लाल और छोटे लाल वर्मा, नाराज हो गए। उनका कहना था कि वे भी पांच बार के विधायक हैं और उन्हें मंच पर सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए।
भाजपा विधायकों का गुस्सा
चौधरी बाबू लाल ने अधिकारियों से गुस्से में कहा, “ये कौन सा तरीका है इन अधिकारियों का?” वहीं छोटे लाल वर्मा ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “हम पांच बार के विधायक हैं, क्या हम नीचे बैठेंगे?” उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार में सभी को बराबरी का सम्मान मिलना चाहिए।
अधिकारियों ने मांगी माफी
घटना के बाद पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने दोनों विधायकों से माफी मांगी। इसके बाद दोनों विधायक शांत होकर कार्यक्रम में बैठे और कार्यक्रम का संचालन बिना किसी और विघ्न के हुआ।
मंत्री और अधिकारियों की उपस्थिति
यह घटना राज्य के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में हुई।