महुदा (धनबाद) : बाघमारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघन महतो के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर भाजपा सांसद ढूल्लू महतो ने कांग्रेस के बाघमारा प्रत्याशी जलेश्वर महतो पर जोरदार हमला किया। बिना उनका नाम लिए ढूल्लू महतो ने कहा कि जो मंत्री रहते अपने ही गांव को स्वच्छ पेयजल नहीं मुहैया करा सका, वह कभी विकास नहीं कर सकता। ढूल्लू महतो ने यह बयान तब दिया जब वे बाघमारा के लोगों से अपील कर रहे थे कि वे विकास के लिए सही प्रत्याशी को चुने।
ढूल्लू महतो ने कांग्रेस प्रत्याशी को घेराढूल्लू महतो ने बाघमारा की जनता से अपील करते हुए कहा, “जो व्यक्ति पीएचडी मंत्री बनने के बाद अपने गांव तक को पीने का साफ पानी नहीं दे सका, वह कभी विकास की बात नहीं कर सकता। कांग्रेस के प्रत्याशी को बाघमारा की जनता ने कई बार नकारा है और उसे चुनावी मैदान से हटा दिया है। अब चुनाव के दिन जनता को तय करना है कि कौन विकास करेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “आपका अपना प्रत्याशी शत्रुघन महतो आपके बीच है। चुनाव के दिन आप अपने आशीर्वाद से उन्हें जिताकर विकास की दिशा में कदम बढ़ाएं।”
शत्रुघ्न महतो ने जनता से किया विकास का वादा
वहीं, भाजपा प्रत्याशी शत्रुघन महतो ने बाघमारा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बड़े भाई और धनबाद सांसद ढूल्लू महतो ने बाघमारा क्षेत्र में जो विकास कार्य किए हैं, उसे सभी लोग देख सकते हैं। उन्होंने वादा किया कि वह भी बाघमारा की जनता के साथ मिलकर बचे हुए विकास कार्यों को पूरा करेंगे।”
हमारी प्राथमिकता बाघमारा को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है। हर पंचायत में विकास कार्यों को विस्तार से आगे बढ़ाया जाएगा, जैसा कि मेरे भाई ढूल्लू महतो ने किया है। इस बार हम सब मिलकर विरोधियों को करारा जवाब देंगे और बाघमारा में विकास का नया दौर शुरू करेंगे,” शत्रुघन महतो ने कहा।
चुनावी दौरे में जनसंपर्क की दिशा
चुनावी दौरे के दौरान, शत्रुघन महतो ने तेलमोचो, लोहापट्टी, महुदा मोड़, पाथरगडिया और हाथुडीह क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने घर-घर जाकर जनता से समर्थन की अपील की और अपनी विकास योजनाओं को साझा किया।महुदा बाजार में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर भाजपा जिला महामंत्री धनेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह, महुदा मंडल अध्यक्ष कार्तिक महतो, ओबीसी मोर्चा महुदा मंडल अध्यक्ष बिरजू रवानी, राजेश कुमार महतो, किशुन महतो, हिमांशु रवानी, मुखिया महेश कुमार पटवारी, पंसस अजय दास, और कई अन्य नेताओं के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सरकार और चुनावी माहौल में बदलाव की मांग करते हुए, शत्रुघन महतो और ढूल्लू महतो दोनों ही बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की जनता से आह्वान कर रहे हैं कि वे भाजपा के विकास के एजेंडे को समर्थन दें। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघन महतो को जिताकर बाघमारा में विकास की नई राह पर कदम बढ़ाने का वक्त है।