Home » JHARKHAND NEWS: सूर्या हांसदा की मौत और RIMS 2 के जमीन अधिग्रहण के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन, इस एजेंसी से जांच कराने की मांग

JHARKHAND NEWS: सूर्या हांसदा की मौत और RIMS 2 के जमीन अधिग्रहण के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन, इस एजेंसी से जांच कराने की मांग

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की कथित मुठभेड़ में मौत और रिम्स-2 के लिए आदिवासी जमीन अधिग्रहण के खिलाफ झारखंड भाजपा ने गुरुवार को राज्यव्यापी आक्रोश प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालयों से लेकर जिला केंद्रों तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। राजधानी रांची में हुए प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया।

उन्होंने आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की मौत की स्वतंत्र CBI जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी समाज की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है और विकास परियोजनाओं के नाम पर उनकी पारंपरिक रायती जमीनें छीनी जा रही हैं। बाबूलाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हेमंत सरकार द्वारा आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की हत्या और रिम्स-2 निर्माण के नाम पर आदिवासियों की जमीन लूटने के खिलाफ आज रांची में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आक्रोश-प्रदर्शन में शामिल हुआ। भाजपा आदिवासियों के हक और सम्मान की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से लड़ेगी।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार दमनकारी नीतियों पर चल रही है और आदिवासी समुदाय की भावनाओं को आहत कर रही है। बीजेपी ने स्पष्ट किया कि जमीन अधिग्रहण के मामले में आदिवासी समाज की सहमति और उनके अधिकारों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Related Articles

Leave a Comment