Home » रिश्ते का खून : मौसेरे भाई ने बहन की रॉड से मारकर की हत्या, पार्क में लहूलुहान मिली लाश, आरोपी अरेस्ट

रिश्ते का खून : मौसेरे भाई ने बहन की रॉड से मारकर की हत्या, पार्क में लहूलुहान मिली लाश, आरोपी अरेस्ट

by Rakesh Pandey
Cousin brother kills sister by hitting her with rod, dead body found in park, accused arrested
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : नई दिल्ली में रिश्ते का खून हुआ है। दिल्ली में दिनदहाड़े आज एक लड़की की रॉड से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। दिल्ली मालवीय नगर की है। लड़की का नाम नरगिस है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि अपने मौसेरे भाई ने ही की। हत्या का आरोपी इरफान है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी इरफान का परिवार दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहता है। इस मामले की जांच में पुलिस को पता चला है कि इरफान से नरगिस की पहले बातचीत होती थी।लेकिन हाल के दिनों में नरगिस इरफान का फोन उठाना बंद कर दी थी। इसी बात को लेकर इरफान नाराज चल रहा था।

दोस्त के साथ पार्क पहुंची थी नरगिस, जहां बेरहमी से कर दी हत्या :
नरगिस अपनी एक दोस्त के साथ पार्क आई थी। जहां नरगिस की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने नरगिस की लाश को पार्क से बरामद किया है। उसकी लाश पार्क के एक बेंच के पास लहूलुहान हालत में पड़ी थी। घटना के बाद पुलिस को जैसे घटना में इरफान की संलिप्तता की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है।

जबकि नरगिस के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी जैसे ही नरगिस के घरवालों को मिली, वे घटनास्थल पर पहुंचे। बेटी का शव देख, सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। नरगिस जिस दोस्त के साथ पार्क गयी थी, पुलिस उस दोस्त से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला है।

इसी साल ग्रेजुएट हुई थी नरगिस :

नरगिस ने इसी साल ग्रेजुएशन पूरा किया था। वह कमला नेहरू कॉलेज की स्टूडेंट थी। परिजनों ने बताया कि वह सरकारी नौकरी करना चाहती थी। वह अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी। वह स्टेनो बनना चाहती थी। इसके लिए वह मालवीय नगर इलाके में कोचिंग क्लास भी कर रही थी। नरगिस पढ़ने में तेज थी।

Read Also : उद्योगपति रत्न टाटा को महाराष्ट्र सरकार देगी ‘उद्योग रत्न’ पुरस्कार, जमशेदपुर में जश्न

Related Articles