Home » Jharkhand News : दामोदर नदी में मिला लापता युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस, PM रिपोर्ट का इंतजार

Jharkhand News : दामोदर नदी में मिला लापता युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस, PM रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

by Rakesh Pandey
Dead body
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के हेसला गांव निवासी रोहन ठाकुर का शव शुक्रवार सुबह दामोदर नदी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 22 वर्षीय युवक बीते तीन दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट परिजन पहले ही रामगढ़ थाने में दर्ज करवा चुके थे। शव देखे जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में दामोदर पुल के पास इकट्ठा हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्णनंदन कुमार और एसआई उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पिता सदमे में

मृतक के परिजन जैसे ही मौके पर पहुंचे, बेटे की लाश देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। रोहन ठाकुर के पिता गहरे सदमे में हैं और फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। परिजनों ने किसी पर सीधा आरोप तो नहीं लगाया है, लेकिन युवक की अचानक मौत पर संदेह व्यक्त किया है।

हत्या या आत्महत्या?

रामगढ़ पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। फिलहाल आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स, और युवक के सामाजिक संपर्कों की भी जांच की जा रही है।

तीन दिन पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी रिपोर्ट

परिजनों ने बताया कि रोहन ठाकुर तीन दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था। कई जगह तलाश करने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला, तो परिजनों ने रामगढ़ थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इलाके में तनाव, पुलिस सतर्क

घटना के बाद हेसला और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जांच पूरी ईमानदारी से की जा रही है।

Read Also- Nitish Kumar : नालंदा में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Related Articles