Home » धनबाद के निरसा में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका

धनबाद के निरसा में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका

by Rakesh Pandey
एक युवती और युवक का शव बरामद
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

निरसा (धनबाद) :धनबाद के निरसा में मिला अज्ञात युवक का शव: निरसा थाना के गोपालगंज स्थित नए भवन से लगभग 200 मीटर की दूरी पर निरसा राजकीय पालिटेक्निक कालेज की बाउंड्री के बगल के खेत में अज्ञात युवक का शव मिला। शव पूरी तरह से सड़ गल गया था तथा उसमें कीड़े लग गए थे। उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को दुर्गंध मिली तो निरसा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस व स्थानीय लोगों का मानना है कि शव तीन से चार दिन पुराना है। मृतक काले रंग की टीशर्ट पहन रखा है तथा कमर में गमछा बंधा था। साथ ही एक गमछा गले के नीचे पीठ पर था तथा एक गमछा शव से कुछ दूरी पर खेत के किनारे पड़ा हुआ मिला है।

मृतक के कमर व हाथ में काले रंग का सूता बंधा हुआ था। स्थानीय लोगों का मानना है कि आपकी दुश्मनी में किसी ने उसकी हत्या कर दी होगी। रात की अंधेरे में सियार या कुत्ते शव को खींचकर खेत में ले गए होंगे। अंदेशा है कि मृतक शायद साइकिल से कोयला ढुलाई करता होगा।

क्योंकि दो से तीन गमछा साइकिल से कोयला ढुलाई करने वाले मजदूर ही ज्यादातर रखते हैं। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी हत्या हुई है या किसी और कारण से उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

READ ALSO : झारखंड के दुमका में सनसनीखेज वारदात : पति ने पत्नी को चाकू मारकर की हत्या, खुद को किया गंभीर रूप से घायल

Related Articles