Home » Bokaro BSL General Manager Arrested : बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा गिरफ्तार, अप्रेंटिस संघ की मांगें मानी गईं, 3 माह में नियुक्ति

Bokaro BSL General Manager Arrested : बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा गिरफ्तार, अप्रेंटिस संघ की मांगें मानी गईं, 3 माह में नियुक्ति

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो : झारखंड के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन के बाद की गई। वे बीएसएल प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के समीप नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त (DC) विजया जाधव ने देर रात एक बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस अधीक्षक (SP) मनोज स्वर्गियारी, बीएसएल के ईडी (BSL ED), पुलिस उप महानिरीक्षक सीआइएसएफ, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी और अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) चास प्रांजल ढांडा समेत कई अधिकारी शामिल हुए।

21 दिनों में प्रशिक्षुओं के लिए पद सृजन, तीन माह में नियुक्ति

उपायुक्त विजया जाधव ने इस मामले की संपूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए बीएसएल प्रबंधन से विस्थापित अप्रेंटिस संघ की प्रमुख मांगों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया। बीएसएल प्रबंधन ने घोषणा की कि सभी प्रशिक्षु जो अपना प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं, उन्हें 21 दिनों के अंदर पद सृजन करके तीन महीने में नियुक्ति दी जाएगी। इसके अलावा, अप्रेंटिस के लिए कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

मृतक के परिवार को मुआवजा, घायलों का उपचार

इसके साथ ही, बीएसएल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नियोजन देने की बात कही है। घायलों के इलाज के लिए बीएसएल के बीजीएच अस्पताल में मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें 10 हजार रुपये मुआवजा राशि के रूप में दिये जायेंगे।

जिला प्रशासन ने की शांति की अपील

उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं और जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। इस बीच, बीएसएल प्रबंधन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि विस्थापितों के साथ हर महीने 15 तारीख को बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता की उपस्थिति में मांगों का अनुश्रवण किया जायेगा।

Related Articles