बोकारो: झारखंड के बोकारो से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में गुरुवार रात चार अपराधियों ने एक दंपती को बंधक बनाकर महिला के साथ गैंगरेप किया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस जघन्य वारदात को महिला के पति के सामने ही दरिंदों ने अंजाम दिया।
निर्माणाधीन इमारत के पास दरिंदों ने दिया घटना को अंजाम
धनबाद के मधुबन निवासी यह दंपती दुंदीबाग मार्केट से सब्जी खरीदकर अपने अस्थायी ठिकाने की ओर लौट रहा था। जब दोनों पति-पत्नी सदर अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत के पास पहुंचे, तभी सेक्टर-12ए स्कूल के पास चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर दोनों को जबरन स्कूल की चारदीवारी के भीतर ले जाया गया। वहां ले जाने के बाद अपराधियों ने पति को पीटकर उसके हाथ-पैर बांध दिए।
जबरन पिलाई शराब, फिर की घिनौनी हरकत
पति को पीट-पीटकर उसके हाथ-पैर बांधने के बाद अपराधियों ने दंपती को जान से मारने की धमकी देकर जबरन शराब पिलाई। शराब पिलाने के बाद हैवानों ने पति के सामने ही महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
अपराधियों के भागने के बाद लगाई मदद की गुहार
घटना को अंजाम देने के बाद जब अपराधी मौके से भाग निकले तो उसके बाद दर्द से तड़प रही महिला ने किसी तरह पति के बंधे हाथ-पैर खोलकर आजाद किया। इसके बाद वह मदद के लिए सड़क पर पहुंची और लोगों से गुहार लगाई। राहगीरों की सूचना पर सेक्टर-12 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र सिंह मौके पर टीम के साथ पहुंचे और घायल दंपती को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने एक ऑटो चालक को लिया हिरासत में
घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरत सक्रिय हुई। पुलिस ने मामले में एक ऑटो चालक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।