Home » Bokaro News : नावाडीह में पागल कुत्ते के हमले में 10 लोग जख्मी, बेहतर इलाज के लिए 2 सदर अस्पताल रेफर

Bokaro News : नावाडीह में पागल कुत्ते के हमले में 10 लोग जख्मी, बेहतर इलाज के लिए 2 सदर अस्पताल रेफर

Bokaro News : प्रभारी वनपाल दुर्योधन महतो ने बताया कि कुत्ते से बचाव के लिए सभी ग्रामीण सतर्क रहें

by Dr. Brajesh Mishra
Injured people after mad dog attack in Nawadih, Bokaro; forest department alert issued.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो : जिले के नावाडीह प्रखंड में बुधवार शाम एक पागल कुत्ते के अचानक हमले से हड़कंप मच गया। नावाडीह के सदर गांव सहित बासीबेड़ा, पंचमंदिर और ब्लाक मोड़ में कुत्ते ने 10 लोगों को जख्मी कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में डॉ. संतोष कुमार द्वारा किया गया। गंभीर स्थिति वाले नावाडीह निवासी बहादुर महतो (55) और बासीबेड़ा निवासी निखिल कुमार ठाकुर (12) को बेहतर इलाज के लिए चास स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, कुत्ते ने नावाडीह में सोना परवीन (16) और सन्ना परवीन (7) को काटकर घायल किया। इसके बाद निखिल कुमार ठाकुर के चेहरे और बहादुर महतो के हाथ में हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी किया। इसके अलावा सुमित कुमार (12), मोनिका कुमारी (7), प्रकाश कुमार (30), मिंटु कुमार साव (35), कौशल्या कुमारी (10) और उमा कुमारी (30) भी इस हमले में घायल हुए।

कुत्ते से बचाव के लिए सतर्क रहें सभी ग्रामीण

पागल कुत्ते के अचानक हमले से नावाडीह में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना तुरंत नावाडीह वन विभाग को दी गई। प्रभारी वनपाल दुर्योधन महतो ने बताया कि कुत्ते से बचाव के लिए सभी ग्रामीण सतर्क रहें और उच्च ध्वनि से चेतावनी देने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है।

वन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि जब तक कुत्ता पकड़ा नहीं जाता, बच्चे और बुजुर्ग घर के बाहर अकेले न निकलें और किसी भी अनजान कुत्ते के संपर्क में आने से बचें। वन विभाग की टीम ने कुत्ते को जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थिति बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Read Also: Bokaro Steel Plant Accident : बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: स्टील मेल्टिंग शॉप-1 में इलेक्ट्रिकल फ्लैश से दो कर्मी बुरी तरह झुलसे; DC अजय नाथ झा ने BSL प्रबंधन से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment