बोकारो : बोकारो जिले में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते तेनुघाट डैम का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। इस स्थिति को देखते हुए बुधवार सुबह 9 बजे के बाद डैम के दो रेडियल गेट खोल दिए गए, जिससे दामोदर नदी में प्रति सेकंड 2200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
नदी किनारे बसे गांवों में जारी किया गया अलर्ट
डैम से पानी छोड़े जाने की सूचना प्रशासन द्वारा समय रहते दामोदर नदी के किनारे बसे गांवों और नागरिकों को दे दी गई है।
बोकारो जिला प्रशासन ने लोगों से नदी के समीप नहीं जाने की अपील की है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। कार्यपालक अभियंता शशि रंजन ने बताया कि डैम का जलस्तर बढ़ रहा है और यदि बारिश जारी रही तो और भी गेट खोले जा सकते हैं।
दामोदर नदी में जलस्तर को सामान्य बनाए रखने की कोशिश
तेनुघाट डैम से निकासी नियंत्रित रूप से की जा रही है ताकि दामोदर नदी के जलस्तर को संतुलित रखा जा सके। डैम पर अत्यधिक जलदबाव बढ़ने की स्थिति में अन्य रेडियल गेट भी खोले जा सकते हैं, जिससे निचले इलाकों में जलभराव या बाढ़ की स्थिति बन सकती है।
प्रशासन की चेतावनी और एहतियात:
-नदी किनारे बसे नागरिकों को दूर रहने की सख्त हिदायत
-डैम से पानी छोड़ने की सूचना सभी सरकारी विभागों और गांवों को भेजी गई
-गांवों में लाउडस्पीकर और ग्राम सभा के माध्यम से चेतावनी दी गई
-घनी आबादी वाले क्षेत्र होने के कारण अलर्ट आवश्यक
Read Also- Jharkhand Weather Alert: रांची, बोकारो समेत 6 जिलों में भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी