Home » रूह बाबा पर भारी पड़े DCP बाजीराव, पहले दिन ही ‘सिंघम अगेन’ ने तोड़ा रेकॉर्ड…

रूह बाबा पर भारी पड़े DCP बाजीराव, पहले दिन ही ‘सिंघम अगेन’ ने तोड़ा रेकॉर्ड…

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में फिल्मों का क्लैश एक बड़ा मुद्दा रहा है। खासकर जब दो बड़े स्टार्स आमने-सामने हो, तो फैंस के बीच भी यह दिलचस्पी बढ़ जाती है कि उनके फेवरेट स्टार ने आखिर कितनी कमाई की है। इस साल भी दीवाली के मौके पर दो बिग बजट फिल्मों का क्लैश देखने को मिला। अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 जब आमने सामने आई, तो बॉक्स ऑफिस पर भी यह टकराव देखने को मिला।

कार्तिक पर भारी पड़े अजय देवगन


फिल्मों के इस क्लैश में अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम का पलड़ा भारी पड़ता नजर आ रहा है। देश के पॉप्युलर कॉप ड्रामा की इस फ्रेंचाइजी ने दीवाली के मौके पर ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। शानदार एंट्री करते हुए फिल्म ने जहां ओवरसीज 65 करोड़ की कमाई की है, तो वहीं इंडिया के नेट बॉक्स ऑफिस पर 43.7 करोड़ कमाई कर भूल भूलैया 3 को पीछे छोड़ दिया है। वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 3 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 35.50 करोड़ की कमाई की है। हालांकि कार्तिक आर्यन के करियर की यह हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म में शामिल हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट का बंपर डोज लेकर आई है यह फिल्म


इस दीवाली में आए, इन दोनों फिल्म की खासियत यही है कि दोनों में ही एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज है। एक साफ-सुथरी कॉमिडी से लबरेज इन फिल्म को मास ऑडियंस द्वारा जमकर सराहा जा रहा है। दोनों ही कांटे की टक्कर देते नजर आ रहे हैं। भूल भूलैया 3 की बात करें, तो फिल्म हॉरर कॉमिडी के जॉनर में कमाल कर चुकी है। इस फ्रेंचाइजी में विद्या बालन की वापसी और माधुरी दीक्षित की एंट्री ने फिल्म के एंटरटेनमेंट डोज को डबल कर दिया था। वहीं सिंघम अगेन में मल्टीस्टारर और कॉप यूनिवर्स में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान की एंट्री ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। अब सिंघम की दुनिया में चुलबुल पांडे की मौजूदगी क्या धमाल करेगी, इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहेगा।

दोनों ही फिल्मों को मिले बेहतरीन रिव्यू


दोनों फिल्मों को रिव्यूज भी लगभग एक समान ही मिले। फिल्म क्रिटिक्स ने इसे मसाला फिल्म करार देते हुए तीन से चार स्टार्स दिया। वहीं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर आए दर्शक भी लगातार फिल्मों के एंटरटेनमेंट क्वोशेंट की तारीफ करते दिख रहे हैं। तमाम बड़े बॉलीवुड रिव्यूवर्स और ट्रेड एनालिस्ट यह घोषणा कर चुके हैं कि इन दोनों फिल्मों को जबरदस्त फायदा मिलेगा। पॉप्युलैरिटी का आलम यही है कि कई मल्टीप्लेक्स में शो टाइम भी बढ़ाए जा रहे हैं। मुंबई के मल्टीप्लेक्स में हाई डिमांड होने की वजह से देर रात 1 और 3 बजे के स्पेशल शोज लगाए जा रहे हैं।

सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 जैसी बिग बजट फिल्मों में कोई भी आगे या पीछे रहे, लेकिन इसका फायदा बॉलीवुड को जरूर मिलेगा। फिल्मों की सक्सेस और ताबड़तोड़ कमाई ने अक्सर अपकमिंग फिल्मों के लिए उम्मीद जगाई है। खैर, नतीजा जो भी होता, जीत हमेशा सिनेमा की रहती है।

Related Articles