बेंगलुरु/चामराजनगर/रायचूर: कर्नाटक के दो जिलों चामराजनगर और रायचूर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जिला प्रशासनिक भवनों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। इन ईमेल में पाइप बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद दोनों जिलों के प्रशासनिक भवनों को तुरंत खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते (BDS) की तैनाती कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
ईमेल में दी गई थी विस्फोट की समय सीमा
चामराजनगर प्रशासन को शुक्रवार सुबह 2:40 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था कि “जिला प्रशासनिक भवन को दोपहर 3 बजे तक उड़ा दिया जाएगा।” ईमेल में तमिलनाडु में हाल ही में हुए बम धमाकों का भी हवाला दिया गया है। वहीं रायचूर जिला प्रशासन को सुबह 6:30 बजे इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें यकलासपुरा गांव के पास स्थित नए कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की बात कही गई।
भवन खाली, जनता का प्रवेश बंद
डीसी शिल्पनगर (चामराजनगर) और डीसी कार्यालय रायचूर में मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता को तत्काल भवन से बाहर निकाल दिया गया। जिला प्रशासन कार्यालयों में जनता के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें इमारत की बारीकी से जांच कर रही हैं।
डीसी ने पेड़ के नीचे बैठकर किया काम
चामराजनगर में डीसी शिल्पनगर, एडीसी गीता हुडेदा और जिला परिषद सीईओ मोना रोथ को कार्यालय भवन के बाहर एक पेड़ के नीचे बैठकर अपना कार्य करते हुए देखा गया।
“हमें ईमेल मिला है जिसमें बम होने की बात कही गई है। सभी कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर बाहर भेज दिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।” – शिल्पनगर, उपायुक्त, चामराजनगर
सुरक्षा उपाय सक्रिय, सभी एंगल से की जा रही जांच
चामराजनगर की पुलिस अधीक्षक डॉ. बीटी कविता ने मीडिया को जानकारी दी कि धमकी भरे ईमेल के बाद सभी सुरक्षा उपाय तत्काल सक्रिय कर दिए गए हैं। “बम निरोधक दस्ते और कुत्तों की मदद से पूरे परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है। न केवल प्रशासनिक भवन, बल्कि आसपास की सभी इमारतों की भी जांच की जा रही है।”
रायचूर में भी हाई अलर्ट
रायचूर के जिला कलेक्टर कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रशासन ने पुलिस को तुरंत सूचित किया और भवन को खाली करवा कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
रायचूर जिला कलेक्टर कार्यालय सूत्र ने बताया कि “संदेश मिलने के बाद हमने जिला पुलिस को सूचना दी। बम निरोधक दल द्वारा परिसर की पूरी तरह से जांच की जा रही है।”
पुलिस कर रही साइबर जांच
पुलिस के अनुसार, यह जांच अब साइबर क्राइम यूनिट के हवाले भी कर दी गई है। ईमेल भेजने वाले आईपी एड्रेस और सोर्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह धमकी वास्तविक है या किसी शरारती तत्व की हरकत।