जमशेदपुर/Bottle Bomb Attack: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले स्थित गम्हरिया में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने झामुमो नेता बाबू दास और कारोबारी अजय प्रताप सिंह पर बोतल बम से हमला कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमले में कारोबारी अजय प्रतार सिंह को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उनके शरीर पर बारूद की छींटे पड़े। जबकि झामुमो नेता बाबू दास को हल्की चोटें आई हैं। हाल के दिनों में गम्हरिया व जमशेदपुर के क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। जिससे लोगों में भय का माहौल है।हालांकि, पुलिस-प्रशासन इसके रोकथाम को लेकर हर संभव कदम प्रयास कर रही है। आरोपियों को पकड़कर लगातार जेल भेजने का काम किया जा रहा है।
—————-
Bottle Bomb Attack: क्या है मामला
मंगलवार की देर रात अजय प्रताप व बाबू दास गम्हरिया स्थित एमटीसी बिल्डिंग के पीछे बात कर रहे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अपराधी पहुंचे। इस दौरान अपराधी मोटरसाइकिल से उतरकर कुछ देर तक रूके और उसके बाद बोतल बम से हमला कर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस भी पहुंची।तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
—————
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
घटना कैसे हुई, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। एमटीसी बिल्डिंग व उसके आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगी हुई है जिसे पुलिस खंगाल रही है। कहा जा रहा है कि सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद हो गई है। एेसे में पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में समय नहीं लगेगा। इधर, घटना से स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर, 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन करने को मजबूत होंगे।
—————-