पटना : बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी ) ने 68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार प्रशासनिक सेवा परीक्षा में इस बार 867 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। रविवार देर रात आयोग ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया। इधर, बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई भी दी है। उन्होंने अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की तैयारी अच्छी तरह से करने की सलाह भी दी है।
324 पदों के लिए हुई है परीक्षा
बता दें कि 27 मार्च को बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इस परीक्षा में कुल 3,590 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। इसके बाद मई महीने में मुख्य परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम अब जारी कर दिया गया है। कुल 324 पदों के लिए ये परीक्षा आयोजित हुई है। मुख्य परीक्षा में सफल हुए 867 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 324 अभ्यर्थी ही चुने जाएंगे।
किस श्रेणी से कितनी सफलता
बीपीएससी के अनुसार, 68वीं मुख्य परीक्षा 12, 17 और 18 मई को पटना में हुई थी। मुख्य परीक्षा देने के लिए 3,590 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी। सामान्य श्रेणी के 400 , ईडब्ल्यूएस के 78, ओबीसी के 120, ओबीसी महिला 16, ईबीसी 122, अनुसूचित जाति 120 और अनुसूचित जनजाति के 13 अभ्यर्थियों ने मेंस में सफलता प्राप्त की है। इसमें भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के नाती, नतनी और पोता, पोती के कोटे में 13 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1 : सबसे पहले उम्मीदवार को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 : उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे बीपीएससी 68वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड कर लें और इसमें अपना रोल नंबर सर्च कर चेक करें।
जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में होगा इंटरव्यू
बता दें कि बीपीएससी द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से 30 दिसंबर 2022 तक हुई थी। उसके बाद इसकी प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई। इसका रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी हुआ था। इसके बाद मुख्य परीक्षा 12, 17 और 18 मई आयोजित की गई थी। उसके बाद मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। आयोग की मानें, तो बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू राउंड का आयोजन साल 2024 के जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने पोस्ट कर दी है।
67वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का आंसरशीट
वहीं, कुछ दिनों पहले बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का आंसरशीट जारी हुआ था। रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर को डालकर अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड कर सकते हैं। यह 29 नवंबर से चार दिसंबर के लिए यह खुली हुई है। इसे डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों के पास आज आखिरी मौका था। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 को हुआ था। वहीं, आज सोमवार तक उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड कारण की अनुमति दी गई थी।
READ ALSO : बीपीएससी पास महिला शिक्षकों को मिलेगा स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण, जानें क्या है सरकार की तैयारी