Home » BPSC protest: पटना हाईकोर्ट के फैसले से पहले छात्र विरोध प्रदर्शन की तैयारी में, पूरे बिहार से छात्रों का जमावड़ा पटना में

BPSC protest: पटना हाईकोर्ट के फैसले से पहले छात्र विरोध प्रदर्शन की तैयारी में, पूरे बिहार से छात्रों का जमावड़ा पटना में

पटना हाईकोर्ट का फैसला कल यानि 31 जनवरी को आने वाला है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पटना में विशाल प्रदर्शन करने की घोषणा की है। छात्रों का कहना है कि यह विरोध परीक्षा परिणाम के असंतोषजनक स्तर और परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों को लेकर किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन में हजारों छात्र हिस्सा लेंगे।

प्रदर्शन की तैयारी के तहत अभ्यर्थियों ने कोचिंग के इलाके में पटना के मुसल्लहपुर हाट क्षेत्र में जाकर छात्रों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर भी अभ्यार्थी छात्रों से समर्थन मांग रहे हैं।

23 जनवरी को हो चुकी है परिणाम की घोषणा

गौरतलब है कि बीपीएससी की 70 वीं पीटी परीक्षा के संबंध में फैसला 31 जनवरी को पटना हाईकोर्ट में होना है। छात्र बिहार के अलग-अलग जिलों से पटना पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल होंगे। बिहार लोकसेवा आयोग 23 जनवरी को संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर मेन्स आयोजित करने की तैयारी में है, लेकिन छात्र फिर से प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरने वाले है।

पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर हो सकता है प्रोटेस्ट

आज सुबह से ही छात्र पटना के गर्दनीबाग में एकत्रित होना शुरू हो गए है। खबर है कि छात्र इनकम टैक्स चौराहे पर मार्च कर सकते है। ऐसे में सरकार और बीपीएससी के पास यह आखिरी मौका है जवाब देने का। फिलहाल छात्रों ने अदालत का रूख किया है। पटना हाईकोर्ट ने छात्रों की याचिका को स्वीकार किया था और बिहार सरकार व बीपीएससी को 30 जनवरी तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था।

पटना हाईकोर्ट का फैसला कल

हांला कि कोर्ट ने इस मामले में रिजल्ट पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। इसी के बाद 23 जनवरी को प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया गया था। छात्रों की ओर से वकील अशोक कुमार दुबे दलीलें रख रहे है। उन्होंने बताया कि परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका फैसला बिहार सरकार और बीपीएससी के जवाब के बाद हाईकोर्ट की सुनवाई में ही होगा। याचिका पर आने वाला निर्णय बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा जारी किए गए रिजल्ट पर हावी हो सकता है। पटना हाईकोर्ट का फैसला कल यानि 31 जनवरी को आने वाला है।

Related Articles