पटना : जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान की ओर से हुई अचानक गोलीबारी से बिहार के छपरा जिला निवासी BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज वीरगति को प्राप्त हो गए। वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात थे, जब यह क्रॉस फायरिंग हुई।
बीएसएफ मुख्यालय ने की शहादत की पुष्टि
बीएसएफ मुख्यालय ने शनिवार देर शाम इस घटना की पुष्टि की। शहीद जवान छपरा जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के निवासी थे। जैसे ही यह दुखद खबर गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। हर आंख नम है और पूरे गांव में गमगीन माहौल है।
राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार
स्थानीय प्रशासन ने जवान के पार्थिव शरीर को गांव लाने की पूरी तैयारी कर ली है। रविवार देर शाम तक शव गांव पहुंचेगा और इसके बाद नारायणपुर गांव के कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम विदाई में प्रशासन और पुलिस बल के अधिकारी शामिल होंगे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, भाई जम्मू रवाना
शहीद इम्तियाज के परिजन गहरे सदमे में हैं। उनके भाई तत्काल जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। गांव के लोग बड़ी संख्या में शोक संवेदना प्रकट करने उनके घर पहुंच रहे हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुई गोलीबारी
शनिवार को सीमा पर तैनाती के दौरान पाकिस्तान की ओर से अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान मोहम्मद इम्तियाज गोली लगने से मौके पर ही शहीद हो गए। यह हमला भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुआ है।
सहायता की उठी मांग
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने शहीद इम्तियाज के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार को इस विषय में जानकारी दी जाएगी।
Read Also: CM Nitish : भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सुरक्षा-व्यवस्था, पूर्णिया में CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग