Home » Budget 2025: यूपी सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- “यह विकास के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर होगा”

Budget 2025: यूपी सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- “यह विकास के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर होगा”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तुत आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट देश के विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रधानमंत्री ने इसे “GYAN” का बजट बताया, जिसे चार शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है: गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति।

अंतिम पंक्ति के लिए उठाए गए कई महत्वपूर्ण कदम

सीएम योगी ने कहा कि इस बजट में विशेष रूप से समाज के अंतिम पंक्ति के वर्गों के उत्थान की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जैसे महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को ₹2 करोड़ तक का टर्म लोन देने की योजना।

सीएम योगी ने कहा कि आम बजट में ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला है। यह लोक-कल्याणकारी निर्णय आम जन की जीवन शैली को समृद्ध करने के साथ ही उनके आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा। समूचे मध्यम वर्ग को बधाई!

पीएम एवं वित्तमंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तुत आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करता यह कल्याणकारी निर्णय किसान साथियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है। किसान हितकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!

Read Also: सीएम नीतीश कुमार ने बजट 2025 को बताया स्वागत योग्य, बिहार के लिए मिली कई सौगातें

Related Articles