Home » तमिलनाडु में बस और लाॅरी की टक्कर में चली गई 4 लोगों की जान, 15 जख्मी

तमिलनाडु में बस और लाॅरी की टक्कर में चली गई 4 लोगों की जान, 15 जख्मी

by Rakesh Pandey
Bus And Lorry Collision
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चेन्नई : Bus And Lorry Collision : तमिलनाडु में बुधवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें चार लोगों की जान चली गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इधर, घायलों को बेहतर चिकित्सा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि घायलों को कम से कम नुकसान पहुंचे।

घटना के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन सक्रिय भूमिका में दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भरपूर मदद की। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व सभी घायलों को बाहर निकाल लिया गया था और उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा था।

Bus And Lorry Collision : तमिलनाडु के मदुरनथकम में हुआ हादसा

यह हादसा तमिलनाडु के मदुरनथकम में हुआ है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा चेन्नई त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब हुआ, जब एक बस और लाॅरी एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी होड़ में बस ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की दुर्घटनास्थल पर मौत हो गई थी, जबकि 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। आनन-फानन में घायलों को चेंगलापट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bus And Lorry Collision : घटना के बाद लगा जाम व अफरा-तफरी का माहौल

सड़क हादसे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। लंबा जाम होने की वजह से किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था। इस दौरान घंटों लोग जाम में फंसे रहे। सड़क हादसे में हुई टक्कर में दोनों वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है। यह जांच का विषय है कि वास्तव में हादसा ब्रेक फेल होने या किसी अन्य कारण से हुआ।

READ ALSO –आंध्र प्रदेश में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, छह लोगों की जलकर मौत

Related Articles