गोरखपुर : सहजनवां में सोमवार की देर रात पटना से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही बस का दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी पर किया गया। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन घायलों से कोई भी जिला अस्पताल नहीं पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस ने सहजनवां कट के पास डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के कई लोग वहां एकत्रित हो गए। इन्हीं में से कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
आसपास के लोगों ने की मदद
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठे लोगों में चीख-पुकार मचने के साथ ही भगदड़ भी मच गई। जल्दी बाहर निकलने के चक्कर में सभी एक-दूसरे पर गिर रहे थे। राहत की बात यह रही कि आसपास के लोगों ने मदद कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सभी घायलों को स्थानीय लोग एवं प्रशासन सीएचसी ले गया। नौ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनमें से कोई अस्पताल नहीं आया। कुछ लोग वहीं से घर चले गए जबकि अन्य लोग दूसरे साधन से महाकुंभ के लिए रवाना हो गए।
दो घंटे तक रही जाम की स्थिति
दुर्घटना के बाद करीब दो घंटे तक यात्रियों को निकलने एवं अस्पताल ले जाने तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। एक लेन पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ियों को निकलवाया। वहीं, बस के चालक के पीछे की सीट पर बैठी 31 वर्षीय रिंकी का पैर सीट में फंस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
मिर्जापुर से मटर लेकर जा रहा था डीसीएम चालक
गाजीपुर निवासी डीसीएम चालक यूसुफ ने बताया कि वह मिर्जापुर से मटर लेकर सिद्धार्थनगर के नौगढ़ जा रहा था। सहजनवां से आगे सरैया के पास बने कट से मुड़कर उसे सहजनवां कस्बे से होकर निकलना था। कट से गाड़ी मोड़ते ही, पीछे से तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम पलट गई।