Home » Bybit Crypto Hack: 13 हजार करोड़ रुपये की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी, North Korean Hackers पर शक

Bybit Crypto Hack: 13 हजार करोड़ रुपये की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी, North Korean Hackers पर शक

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक और बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। दुनिया के प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक Bybit से हैकर्स ने लगभग 1.5 अरब डॉलर (करीब 13 हजार करोड़ रुपये) मूल्य की Ethereum की चोरी कर ली है। यह क्रिप्टो इतिहास की सबसे बड़ी चोरियों में से एक मानी जा रही है। इस साइबर हमले को उत्तर कोरिया के कुख्यात Lazarus Group से जोड़ा जा रहा है, जो पहले भी कई बड़े क्रिप्टो हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है।

हैकर्स ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?

Bybit के CEO बेन झोउ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस चोरी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हैकर्स ने Bybit के एक ऑफलाइन Ethereum वॉलेट को निशाना बनाया और कई ट्रांजेक्शन कर भारी मात्रा में क्रिप्टोकरेंसी चुरा ली। हालांकि, कंपनी के हॉट वॉलेट, वार्म वॉलेट और अन्य ऑफलाइन वॉलेट्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्लेटफॉर्म पर पैसे निकालने की प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी है।

Bybit यूजर्स में घबराहट

इतनी बड़ी चोरी के बाद Bybit के यूजर्स में घबराहट फैल गई। कई निवेशकों को कंपनी के दिवालिया होने का डर सताने लगा, जिससे उन्होंने तेजी से अपने फंड्स निकालने शुरू कर दिए। हालांकि, CEO झोउ ने भरोसा दिलाया कि Bybit दिवालिया नहीं होगा और चाहे चोरी किया गया फंड वापस मिले या नहीं, ग्राहकों के पैसे पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी इस नुकसान की भरपाई करने में सक्षम है।

North Korean Hackers पर शक

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लॉकचेन एनालिसिस फर्म Elliptic ने इस हमले की जांच में पाया कि इसके पीछे North Korea का Lazarus Group हो सकता है। यह हैकिंग ग्रुप पहले भी अरबों डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चोरी कर चुका है और वैश्विक स्तर पर कुख्यात है।

भारत में भी हुआ था ऐसा हमला

यह पहली बार नहीं है जब Lazarus Group का नाम किसी बड़े क्रिप्टो हैक में सामने आया है। पिछले साल जुलाई में भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX पर भी साइबर हमला हुआ था, जिसमें लगभग 235 मिलियन डॉलर (करीब 2 हजार करोड़ रुपये) की डिजिटल करेंसी चोरी हुई थी। उस समय भी शक लाजरस ग्रुप पर ही गया था। यह घटना क्रिप्टो निवेशकों के लिए एक कड़ी चेतावनी है कि वे अपने डिजिटल फंड्स को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय अपनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें।

Read also – Pakistan Terrorism : भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, पाक को बताया आतंकवाद का गढ़

Related Articles