Home » Jamshedpur NTTTF Campus Selection : एनटीटीएफ गोलमुरी के छात्रों ने किया कमाल, 12 लाख के पैकेज पर लॉक

Jamshedpur NTTTF Campus Selection : एनटीटीएफ गोलमुरी के छात्रों ने किया कमाल, 12 लाख के पैकेज पर लॉक

डिप्लोमा इन टूल इंजीनियरिंग और डिजिटल विनिर्माण से टूल इंजीनियरिंग और डिजिटल विनिर्माण आदित्य कुमार सिंह एवं कवलजोत सिंह को दुबई, यूएई स्थित बाल्मर लॉरी कंपनी द्वारा 12 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया, जिसमें फाइनल ईयर के छह छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किए गए।

कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कैंपस सिलेक्शन में मुख्यतः लिखित परीक्षा, तकनीकी क्षमता का ज्ञान एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद हुआ। जिसमें छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया एवं प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित की।

दो छात्रों को मिला 12 लाख का पैकेज

डिप्लोमा इन टूल इंजीनियरिंग और डिजिटल विनिर्माण से टूल इंजीनियरिंग और डिजिटल विनिर्माण आदित्य कुमार सिंह एवं कवलजोत सिंह को दुबई, यूएई स्थित बाल्मर लॉरी कंपनी द्वारा 12 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान की प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिया है।

प्राचार्य और शिक्षकों ने दी बधाई

प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय ने छात्रों की उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर जीवन के इस नए पथ पर अग्रसर होने पर सुनहरे भविष्य की कामना की। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्थान गौरवान्वित है।

Related Articles