Home » कार की टक्कर से किशोरी की मौत, चालक को जमकर पीटा

कार की टक्कर से किशोरी की मौत, चालक को जमकर पीटा

by The Photon News Desk
Car Accident Dumka
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका/Car Accident Dumka:  नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को भीषण दुर्घटना हो गई, जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई। बताया जाता है कि सोनवाडंगाल मोहल्ले में सुबह नल पर मुंह धो रही दो बहनों को कार सवार ने ठोकर मार दी। हादसे में दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 17 साल की मुस्कान कुमारी की मौत हो गई।

हादसे से नाराज लोगों ने कार चालक सुनील कुमार मंडल की जमकर पिटाई कर दी। सुनील कुमार दुमका जिले के गोपीकांदर स्थित प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू हैऔर देवघर जिले के झिलुआ का निवासी है। वह शहर के दुखु पोखर के पास.रहकर गोपीकांदर आना जाना करता है।

Car Accident Dumka: चालक को जमकर पीटा

सूचना मिलते ही नगर और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लोग हादसे से इतने नाराज थे कि चालक की गर्दन काटना चाहते थे, पर स्थानीय लोगों ने रोक लिया। इसके बावजूद लोगों ने टांगी से उसके सिर और शरीर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।

READ ALSO : कविता को नहीं मिली जमानत दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में हैं बंद

Related Articles