पटना : बिहार की राजधानी पटना के एसके (श्रीकृष्णा) पुरी थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में महिला कांस्टेबल कोमल कुमारी की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई, जब पुलिस टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।
कैसे हुआ हादसा : चेकिंग के दौरान आई बेकाबू स्कॉर्पियो
घटना रात करीब 11 बजे की है। पुलिस टीम एक कार की चेकिंग कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो (नं. BR01HT8437) ने पहले से खड़ी कार को टक्कर मारी और फिर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को रौंद दिया।
महिला सिपाही की मौके पर मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला कांस्टेबल कोमल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक दारोगा और एक अन्य महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कोमल कुमारी को मृत घोषित कर दिया गया।
भागने की कोशिश, बीजेपी स्टीकर लगी गाड़ी से आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद चालक फरार हो गया। स्कॉर्पियो पर भाजपा (BJP) का स्टीकर लगा हुआ था, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया। पटना पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की राजनीतिक पहचान, ड्राइविंग रिकॉर्ड और शराब सेवन जैसे पहलुओं की जांच कर रही है।
सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना बिहार पुलिस की सड़क सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। न बैरिकेडिंग, न रिफ्लेक्टर, न हेलमेट या अन्य सुरक्षा उपकरण, ऐसे में पुलिसकर्मी सड़क किनारे पूरी तरह असुरक्षित रहते हैं। इस पर एसएसपी पटना अवकाश कुमार ने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे एक महिला सिपाही की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस कार्रवाई कर रही है।