पटना/ पूर्णिया : बिहार के बाहुबली नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों धमकी भरे मामले को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में पप्पू यादव के निवास अर्जुन भवन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इसे लेकर राज्यभर में हड़कंप मच गया था। मीडिया में खबरें आईं कि इस धमकी के पीछे अपराधी गैंग खासकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है। हालांकि, पुलिस की तफ्तीश के बाद इस धमकी को लेकर जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला था।
पूर्णिया पुलिस की जांच में यह धमकी एक फर्जी साजिश निकली। पुलिस का कहना है कि यह धमकी पप्पू यादव को कुंदन कुमार नामक व्यक्ति की ओर से भेजी गई थी, जो एक स्पष्ट रूप से बनाई गई साजिश का हिस्सा था। इस साजिश का उद्देश्य किसी निर्दोष व्यक्ति को फंसाना था और इसके लिए एक सशक्त योजना बनाई गई थी।
धमकी का पत्र कैसे तैयार किया गया
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस मामले की जांच में सामने आई जानकारी साझा करते हुए बताया कि धमकी पत्र को बड़ी ही चालाकी से तैयार किया गया था। इस पत्र को कंप्यूटर से टाइप किया गया था, ताकि हस्तलिखित दस्तखत से पहचान न हो सके। इसके बाद यह पत्र को लिफाफे में डालकर भेजा गया। एसपी के मुताबिक धमकी देने वाले ने कुंदन कुमार के नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन यह नाम इस साजिश का हिस्सा था और कुंदन कुमार का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं था।
एसपी ने बताया कि पत्र भेजने वाले ने इस साजिश को इस तरह से रचा था कि मामले की जांच में किसी को भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान न हो सके। यही कारण था कि पुलिस को शुरुआत में यह मामला वास्तविक और गंभीर धमकी जैसा लगा, लेकिन जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इसे एक धोखाधड़ी और साजिश के तहत रचा गया था।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। इस दौरान पुलिस ने सबसे पहले उस कुरियर सेवा के कर्मचारी से पूछताछ शुरू की है, जिसके जरिए यह धमकी भरा पत्र पप्पू यादव के निवास तक पहुंचाया गया था। इसके अलावा पुलिस ने कुरियर आफिस के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है ताकि धमकी देने वाले शख्स तक पहुंचा जा सके।
पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
पुलिस ने हालांकि इस धमकी को एक फर्जी घटना करार दिया है, लेकिन पप्पू यादव ने पहले ही कई बार सार्वजनिक रूप से और लिखित रूप में अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस को सूचित किया था। वे पहले भी कह चुके थे कि उन्हें विभिन्न रूपों में धमकियां मिल रही हैं। इस संदर्भ में पुलिस ने पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताओं को समझते हुए, इस मामले की जांच को गहरे स्तर तक ले जाने की बात की है।
पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि धमकी देने वालों की मंशा क्या थी और उनका पप्पू यादव से क्या संबंध था। फिलहाल पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है और धमकी देने वाले शख्स को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।