Home » Jamshedpur Murder : कान्वाई चालक हत्याकांड में पांच महिलाओं समेत 14 पर नामजद केस

Jamshedpur Murder : कान्वाई चालक हत्याकांड में पांच महिलाओं समेत 14 पर नामजद केस

आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही पुलिस, अब तक तीन महिलाएं हिरासत में

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में सोमवार को हुए कान्वाई चालक हत्याकांड में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक संजीव श्रीवास्तव की बेटी सुप्रिया श्रीवास्तव के आवेदन पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या की इस घटना में 14 लोगों को नामजद किया है। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदशियों का कहना है कि कुछ महिलाएं भी डंडे और अन्य हथियार लेकर घटना में शामिल थीं।

इस मामले में जिन लोगों को नामजद किया गया है उनमें संजीव श्रीवास्तव के बगल के घर में रहने वाले संतोष प्रसाद, आनंद प्रसाद, आयुष, रौशन, रोहित, संतोष के मौसा, संतोष के मामा, संतोष के एक अन्य महिला रिश्तेदार,आयुष के पिता, आयुष की माता, पूजा प्रसाद, सुनीता साहू, संजू देवी, संतोष की मौसी हैं। अब तक की जांच में यही बात सामने आई है कि भूमि विवाद में यह घटना हुई है। संजीव श्रीवास्तव का हत्यारोपियों से पहले भी झगड़ा हुआ था और मामला परसुडीह थाने तक भी गया था।

छापामारी जारी

पुलिस ने छापामारी कर तीन महिलाओं को पकड़ा है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि इस घटना में कौन कौन शामिल हैं। पुलिस को घटना का एक वीडियो भी मिला है जिसमें हत्यारोपी देखे जा सकते हैं। पुलिस इसी वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने में जुट गई है।

Read also Jamshedpur Murder : परसुडीह में जमीन विवाद में कान्वाई चालक को पीट-पीट कर मार डाला

Related Articles