Home » सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट: ‘न जहर दिया गया, न गला घोंटा गया’

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट: ‘न जहर दिया गया, न गला घोंटा गया’

इस मामले में सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि रिया ने सुशांत के पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया।

by Anurag Ranjan
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट: 'न जहर दिया गया, न गला घोंटा गया'
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। यह रिपोर्ट उस केस से जुड़ी है जो जून 2020 में अभिनेता की संदिग्ध मौत के बाद शुरू हुआ था और पूरे देश को हिला दिया था। इस मामले में सीबीआई ने अपनी जांच पूरी करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि अभिनेता की मौत में ‘जहर देने’ या ‘गला घोंटने’ का कोई सबूत नहीं मिला।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। शुरुआत में इस मामले को आत्महत्या के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में कई सवाल उठने लगे। अभिनेता के परिवार, दोस्तों और फैंस ने इसे हत्या के रूप में पेश किया और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके चलते अगस्त 2020 में सीबीआई को इस मामले में जांच का जिम्मा सौंपा गया था।

सीबीआई की जांच और मेडिकल रिपोर्ट

सीबीआई ने इस मामले में लंबी और गहन जांच की। जांच के दौरान सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए गए। इसके साथ ही, सुशांत के मेडिकल रिकॉर्ड भी खंगाले गए। जांच में एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट भी महत्वपूर्ण रही, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सुशांत की मौत में किसी प्रकार के जहर या गला घोंटने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला। इस रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने यह निष्कर्ष निकाला कि इस मामले में हत्या की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

सुशांत के पिता के आरोप

इस मामले में सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि रिया ने सुशांत के पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया। हालांकि, रिया चक्रवर्ती ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकारा था। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि वह कभी भी सुशांत के खिलाफ कोई गलत काम नहीं करने वाली थीं और इस मामले में पूरी तरह से निर्दोष थीं।

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट और कोर्ट का फैसला

सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट अब अदालत के सामने पेश की है। अब यह अदालत पर निर्भर करेगा कि वह सीबीआई की इस रिपोर्ट से सहमत होती है या फिर जांच को आगे बढ़ाने के लिए कोई निर्देश देती है। सुशांत के फैंस ने इस मामले में लंबे समय से सच जानने की मांग की है, और उनका कहना है कि वे चाहते हैं कि इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आए।

सच की तलाश में सुशांत के फैंस

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके फैंस लगातार इस मामले में जांच की मांग कर रहे थे और उनके लिए यह एक संवेदनशील मामला बना हुआ था। फैंस का मानना था कि अभिनेता की मौत के पीछे कुछ बड़ा राज छिपा है और वे चाहते थे कि किसी भी हाल में सच सामने आए। अब, सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद यह देखना होगा कि कोर्ट इस पर क्या कदम उठाती है और क्या सच में इस केस में कोई नया मोड़ आता है।

Read Also: Saranda IED Blast : सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर व एक जवान घायल

Related Articles