Home » मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करे केंद्र सरकार : सुप्रियो

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करे केंद्र सरकार : सुप्रियो

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची :  झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मणिपुर की सरकार को केंद्र सरकार हटाए और वहां राष्ट्रपति शासन लागू करे। साथ ही वहां कानून व्यवस्था की स्थापना करे। भट्टाचार्य गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री 29 जून को मणिपुर गये और 31 जून को लौटने के बाद कहा कि मणिपुर में पूरी तरह से शांति हो गयी है। मणिपुर में अब कोई हिंसा नहीं है। उनके लौटने के एक सप्ताह में 85 कुकी गांव फूंक दिये गये। मणिपुर की जातीय हिंसा में कुकी जनजाति पर लगातार हमले हो रहे हैं। उनकी हत्याएं की जा रही है। उनके घर जलाए जा रहे है। क्योंकि, वह वहां के आदिवासी हैं।

उन्होंने कहा कि वहां की भाजपा सरकार ने राज्य को आग के हवाले कर दिया। यह साफ दर्शाता है कि भले आप आदिवासी राष्ट्रपति बना लें लेकिन इस देश से आदिवासियों के पहचान को मिटाने के लिए भाजपा किस प्रकार कृतसंकल्पित है। भाजपा कड़ा शासन व्यवस्था और अनुशासन की व्यवस्था की बात करती है लेकिन उसके शासन वाले राज्य में कानून व्यवस्था की स्थितियां क्या है यह किसी से छिपी नहीं है। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी, दलित, मूलवासी, अल्पसंख्यकों को ध्यान में रखकर केंद्र में नीतियां बनानी पड़ेगी।बांग्लादेशी घुसपैठ पर सुप्रियो ने कहा कि विधानसभा में लगातार यह मामला प्रोपेगेंडा के तहत उठाया जा रहा था। मामले को लेकर आदेश दिये गये है। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।

Related Articles