नई दिल्ली : Central Govt Removed BSF Chief and Deputy Chief : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बढ़ते घुसपैठ और आतंकी हमलों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा एक्शन लिया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार यानी 2 अगस्त को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुख नितिन अग्रवाल और डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल योगेश बहादुर खुरानिया को पद से हटा दिया। वहीं, दोनों को अपने-अपने होम कैडर में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
नितिन अग्रवाल का होम कैडर केरल है और खुरानिया का ओडिशा है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इन दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलेगी। हालांकि इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों को हटाने के संबंध में केंद्र ने 30 जुलाई 2024 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति को आदेश जारी करने के लिए कहा था। इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (डीओपीटी) की डायरेक्टर साक्षी मित्तल ने आदेश जारी कर दिया।
बता दें कि केंद्र सरकार ने इस कार्रवाई के पीछे की मुख्य वजह जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से होने वाले पाकिस्तानी घुसपैठ में पिछले एक साल में वृद्धि और आतंकी हमलों में वृद्धि है। इस मामले में केंद्र सरकार का अब तक का यह सबसे बड़ा प्रशासनिक फैसला है, जिसमें प्रमुख सुरक्षा बल के दो सर्वोच्च अधिकारियों को सज़ा मिली है।
सरकार के इस कदम के पीछे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े आंकड़े गवाही दे रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार इस साल 21 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकी हमले और 24 एनकाउंटर हो चुके हैं। इनमें 14 सुरक्षाकर्मियों और 14 नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बांग्लादेश सीमा पर भी घुसपैठ पर लगाम कसने में नाकामी को दूसरी प्रमुख वजह बताई जा रही है।
Central Govt Removed BSF Chief and Deputy Chief : बीएसएफ के पहले डीजी थे नितिन अग्रवाल, जिनका कार्यकाल रह गया अधूरा
नितिन अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। वहीं ये बीएसएफ के पहले डीजी हैं, जिन्हें अपना कार्यकाल पूरा करने नहीं दिया गया। इससे पहले बीएसएफ के जितने भी डायरेक्टर जनरल थे, सभी ने अपना कार्यकाल पूरा किया था। नितिन अग्रवाल ने पिछले साल जून में डीजी का पदभार ग्रहण किया था। उनका कार्यकाल 2026 में पूरा होने वाला था।
Central Govt Removed BSF Chief and Deputy Chief : पाकिस्तान बाॅर्डर के इंचार्ज था खुरानिया
डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल योगेश बहादुर खुरानिया 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं ये स्पेशल डीजी के रूप में पाकिस्तान बॉर्डर पर सिक्योरिटी इंचार्ज थे। बीएसएफ में आने से पहले वे ओडिशा पुलिस के बड़े पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके थे। वे एडिशनल डीजीपी के अलावा राउरकेला, मयूरभंज और गंजाम में एसपी भी रह चुके हैं। इसके साथ ही भुवनेश्वर, बरहमपुर और संबलपुर रेंज के डीआईजी और आइजी भी रह चुके हैं।
Read Also-Kupwara Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी हमला, एक आतंकी ढेर, तीन जवान घायल