चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) जमशेदपुर की टीम ने 70 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह मामला पुराना उपायुक्त कार्यालय परिसर में नारकोटिक्स विभाग के भवन निर्माण कार्य से जुड़ा है।
टीम ने जाल बिछाकर अभियंता को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार संबंधित योजना की कुल लागत 55 लाख रुपये थी, जिसमें से 29 लाख रुपये का भुगतान पहले ही हो चुका था। शेष बिल भुगतान के एवज में अभियंता ने 2.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में 70 हजार रुपये घूस की मांग की थी। घूस की मांग से परेशान ठेकेदार रितेश चिरानिया ने एसीबी जमशेदपुर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाकर अभियंता को गिरफ्तार किया।
अभियंता के पास से घूस के रुपये बरामद
एसीबी टीम ने अभियंता को पुराना उपायुक्त कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया। अभियंता के पास से घूस के 70 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। एसीबी अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।
शिकायतकर्ता ने किया एसीबी का आभार व्यक्त
इस कार्रवाई से भवन निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक संदेश गया है। ठेकेदार रितेश चिरानिया ने एसीबी का आभार व्यक्त किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से चाईबासा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है। उम्मीद है कि इससे सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
Read Also- Jamshedpur News : बर्मामाइंस में सड़क संकरी होने से लग रहा जाम, छूट जा रही हैं लोगों की ट्रेनें

