चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी अंचल कार्यालय में पदस्थ लिपिक विवेक कुमार पर 4.93 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया गया है। वर्तमान में हाटगम्हारिया प्रखंड में कार्यरत विवेक कुमार के खिलाफ आडिट टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। अंचल अधिकारी ने लिपिक को नोटिस जारी कर निर्धारित समय सीमा में राशि जमा करने का निर्देश दिया है।
कैसे खुला मामला
ऑडिट टीम की रिपोर्ट में कई लिपिक द्वारा सेवा अवधि में 1.35 लाख रुपये अग्रिम लिए गए थे। इसमें से 35 हजार रुपये अब तक वापस नहीं किए गए, जिसका ब्याज सहित कुल बकाया 56 हजार रुपये बनता है। इसके अलावा मानकी-मुण्डा से प्राप्त 12,995 रुपये लगान राशि को जमा न कर गबन करने का आरोप है, जिसकी ब्याज सहित देय राशि 17,675 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 28,457 रुपये और 2021-22 में 26,972 रुपये लगान राशि गबन किया हैं। ब्याज जोड़ने पर दोनों की कुल राशि करीब 85,451 रुपये बनती है।
दर्ज की जाएगी एफआईआर
साथ ही सोना-सोबरन, धोती-साड़ी, लूंगी योजना और पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी मदों में 1,52,020 रुपये गबन का मामला भी सामने आया है। ब्याज मिलाकर यह राशि बढ़कर 3,34,444 रुपये हो चुकी है। गबन होने के बाद अंचल अधिकारी ने नोटिस में स्पष्ट कहा है कि सभी मदों की कुल राशि 4,93,570 रुपये 19 नवंबर 2025 तक अगर अंचल कार्यालय के नजारत में जमा नहीं की गई, तो लिपिक विवेक कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस घटना के बाद से पश्चिमी सिंहभूम जिला में हड़कंप मचा हुआ है।

