चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र के लोहा लंदीर डोबरोबासा गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या (Chaibasa Crime) का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कोरो तांती के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक कोरो तांती मंगलवार की रात शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं आए। परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन वह नहीं मिले। बुधवार की सुबह खोजबीन के दौरान उनके घर से थोड़ी दूरी पर खेत में उनका शव पड़ा मिला। जब परिजनों ने शव को देखा, तो पता चला कि अपराधियों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी हत्या क्यों की गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।