Home » Chaibasa Fire News : कुमारडुंगी में किसान के घर में लगी आग, डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख

Chaibasa Fire News : कुमारडुंगी में किसान के घर में लगी आग, डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Fire News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

JharKhand Hindi News : चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुमारडुंगी प्रखंड के ग्राम अंधारी में रविवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें किसान राजकिशोर हेम्ब्रम के घर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई।

Chaibasa Fire News : आग लगने की घटना रात में हुई

घटना रात के समय की है, जब राजकिशोर हेम्ब्रम अपने परिवार के साथ रोज की तरह खाना खाकर अपने दूसरे घर में सो रहा था। अचानक गांव के कुछ युवकों ने उसके मकान से आग की लपटें निकलती देखीं और तुरंत उसे सूचना दी।

West Singhbhum farmer loss : आर्थिक स्थिति गंभीर संकट में

राजकिशोर हेम्ब्रम ने बताया कि उसे यह समझ में नहीं आ रहा है कि आग किस कारण लगी। वह पेशे से किसान हैं और खेती-बाड़ी के जरिए ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पंप और पाइप को किस्तों पर लेकर खेती-बाड़ी कर रहे थे, जिससे अब परिवार चलाने और किस्त चुकाने की उनकी आर्थिक स्थिति और भी गंभीर संकट में आ गई है।

farming equipment loss : आग में जले सामानों की सूची

  • मोटर पंप
  • पांच बंडल पाइप
  • 5,000 से 10,000 का बीज
  • पावर टीलर के पार्ट्स
  • दस पीस चौखट और अन्य लकड़ी की सामग्री

Andhari village fire incident : स्थानीय प्रशासन से सहायता की अपेक्षा

राजकिशोर हेम्ब्रम ने स्थानीय कुमारडुंगी थाना में सूचना दी थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन और सरकार से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस पीड़ित किसान परिवार को उचित सहायता और मुआवजा प्रदान करें, ताकि वे फिर से अपनी आजीविका शुरू कर सकें।

Read Also- Chaibasa Assistant Acharya Appointment : पश्चिमी सिंहभूम जिले को मिले 32 नए सहायक आचार्य

Related Articles

Leave a Comment