Home » Chaibasa JAP Havaldar Death : चाईबासा में JAP जवान की मौत, गुवा थाना में इंसास राइफल साफ करते समय सिर में लगी गोली, मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम

Chaibasa JAP Havaldar Death : चाईबासा में JAP जवान की मौत, गुवा थाना में इंसास राइफल साफ करते समय सिर में लगी गोली, मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम

by Anand Mishra
Chaibasa Gua JAP Havaldar Accidental Firing Death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तैनात जैप-09 (साहेबगंज) के हवलदार बारगी उरांव (52) की इंसास राइफल साफ करते समय गोली लगने से मौत हो गई।

यह घटना मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे की बताई जाती है। उस समय हवलदार उरांव अपने बैरक में राइफल की सफाई कर रहे थे। अचानक राइफल का ट्रिगर दब गया और गोली उनके सिर में जा लगी। इस हादसे के बाद पूरे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। साथी जवान उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुटे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी होगी

बुधवार को हवलदार का शव पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया। जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) ने इस घटना की जानकारी उपायुक्त को दी, जिसके बाद उपायुक्त ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का निर्देश जारी किया। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा, जिसमें सदर अस्पताल चाईबासा के चिकित्सक डॉ. चन्दन कुमार रवि, डॉ. शिरिल संदीप सवैया और डॉ. दीपक कुमार सिन्हा शामिल हैं। पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

गुवा थाना व ग्रामीणों में शोक

पुलिस सूत्रों ने इस घटना को एक दुखद हादसा बताया। उन्होंने कहा कि हवलदार बारगी उरांव एक बेहद अनुशासित और जिम्मेदार जवान थे। उनकी मौत से पुलिस बल के साथ-साथ गुवा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों में भी शोक की लहर है। हवलदार बारगी उरांव मूल रूप से गुमला जिले के उहीपाद गांव के रहने वाले थे।

Related Articles