Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के बड़ी बाजार स्थित लोहा पुलिया के नीचे शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव से तेज दुर्गंध उठने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी बहामन टुटी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
Chaibasa hanging body news : हत्या या आत्महत्या? पुलिस जुटी तहकीकात में
पुलिस के अनुसार, शव की गर्दन पर निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या, इसे लेकर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष आंकी जा रही है। शव के शरीर पर सिर्फ काला रंग का पैंट था।
Jharkhand Chaibasa News : तीन-चार दिन पुराना शव होने की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव की स्थिति देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह तीन से चार दिन पुराना हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया के पास से तेज दुर्गंध आने पर जब वे वहां पहुंचे तो पेड़ से लटका शव दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
शिनाख्त का प्रयास जारी
पुलिस ने शव को सदर अस्पताल, चाईबासा में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। डीएसपी बहामन टुटी ने बताया कि यदि शव की पहचान नहीं हो पाती है, तो उसे अज्ञात श्रेणी में पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल पुलिस क्षेत्र में लापता व्यक्तियों की रिपोर्टों की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।