Home » Chaibasa News : होमलेस वर्ल्ड कप में चाईबासा के दो महिला खिलाड़ी का चयन, आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा ने किया सम्मानित

Chaibasa News : होमलेस वर्ल्ड कप में चाईबासा के दो महिला खिलाड़ी का चयन, आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा ने किया सम्मानित

Chaibasa : आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा ने सिंहबोंगा और देशाऊली से विनती की है कि दोनों फूटबॉलर की सुरक्षित यात्रा और नॉर्वे होमलेस वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए आर्शीवाद दें।

by Anurag Ranjan
चाईबासा की दो महिला खिलाड़ी होमलेस वर्ल्ड कप के लिए चयनित, "हो" समाज युवा महासभा द्वारा सम्मानित
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : नॉर्वे में 23 अगस्त से 30 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होमलेस वर्ल्ड कप में खेलने के लिए चयन होने पर दो युवा फूटबॉलर कमललता बिरूली और पारसी हेम्ब्रम को आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से शुभकामना और बधाई दी है । ‘हो’ समाज के बीच में से इस मुकाम को हासिल करने के लिए आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा ने गर्व महसूस किया है।

आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा ने सिंहबोंगा और देशाऊली से विनती की है कि दोनों फूटबॉलर की सुरक्षित यात्रा और नॉर्वे होमलेस वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए आर्शीवाद दें। इस अवसर पर आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बरसिंह, जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, सचिव ओएबन हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा, सरायकेला-खरसाँवां जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिजुई, सूरेश पिंगुवा, जगमोहन हेम्ब्रम, टाटाराम सामड, करन होनहागा, थॉमस बिरूवा, नेताजी बिरूवा आदि लोग मौजूद थे।

Read Also: Jamshedpur News: रतन टाटा की संपत्ति पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जमशेदपुर निवासी मोहिनी दत्ता और सौतेली बहनों को नहीं मिलेगी हिस्सेदारी

Related Articles